Bangladesh Vs West Indies मैच में टूटा 128 साल पुराना रिकॉर्ड | वनइंडिया हिंदी

2018-12-03 48

Bangladesh well and truly had a memorable Sunday as they made sure that they had clinched their first Test series in four years when they won the second Test against the West Indies in Dhaka by an innings and 184 runs. They had earlier won the first Test in Chittagong by 64 runs.The spinners also equalled a feat that came 128 years ago when Kraigg Brathwaite, Kieran Powell, Sunil Ambris, Roston Chase and Shai Hope all were bowled by spinners–the first time since 1890 when the top five batters have been dismissed in this manner in one Test innings.

#BangladeshVsWestIndies #Bangaldeshcreatehistory # firsttimeafter128year

महमुदुल्लाह (136) की बल्लेबाजी और मेहदी हसन (7/58) की शानदार गेंदबाजी के दम पर बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने 2 दिसंबर को दूसरे टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज को एक पारी और 184 रनों से हरा दिया। शेर-ए बांग्ला नेशनल स्टेडियम में मिली इस जीत के साथ ही बांग्लादेश ने दो टेस्ट मैचों की सीरीज को 2-0 से अपने नाम कर लिया है। बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन पहली पारी में स्टंप्स के समय 75-5 के स्कोर पर रोक दिया। बांग्लादेश ने इसी के साथ एक खास उपलब्धि हासिल की, जो इससे पहले टेस्ट इतिहास में 128 साल पहले घटी थी। कैरेबियाई बल्लेबाजों क्रैग ब्रेथवेट, काइरन पॉवेल, सुनील एंब्रिस, रोस्टन चेस और शाई होप को बांग्लादेशी गेंदबाजों ने बोल्ड किया। 1890 के बाद टेस्ट की एक पारी में यह पहला मौका है, जब किसी टीम के शीर्ष पांच बल्लेबाज क्लीन बोल्ड हुए